भारत झेल रहा है !!
राष्ट्र विभिन्न प्रकार के आतंक से त्रस्त है. वामपंथी विचारधारा से प्रभावित नक्सली आतंकवाद भी उनमें से एक है. राष्ट्र की सम्पत्ति को नुकसान पहूँचाते ये लाल आतंकी लगतार भारतीयों की जाने ले रहे है....

उड़ीसा के मलकानगिरि जिले में नक्सलियों के बारूदी सुरंग हमले में राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों सहित 17 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

पहले 20 पुलिसकर्मियों के मारे जाने की सूचना दी गई थी, लेकिन बाद में इसकी पुष्टि हुई कि वाहन में 17 पुलिसकर्मी सवार थे।

बिहार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नक्सलियों ने गुरुवार देर रात दो रेल मार्गों पर बम विस्फोट कर रेल पटरियां उड़ा दीं और ब्लॉक विकास अधिकारी के दफ्तर के एक हिस्से को उड़ा दिया। जिनसे यातायात बाधित हो गया।

झारखंड के पूर्व मंत्री और जद-यू के वर्तमान विधायक रमेश सिंह मुंडा और तीन अन्य की जिले के बंहातू गांव के निकट बुंडू में संदिग्ध नक्सलियों ने बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी।

53 वर्षीय मुंडा राज्य के तमार विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

बिहार के छपरा-सोनपुर रेल खंड के अवतारनगर रेलवे स्टेशन के नजदीक बुधवार सुबह लगभग 6.30 बजे नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ा दी, जबकि डाउन रेल पटरी से एक बम बरामद किया गया.

पूर्व-मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक ए.के. चंद्रा ने इस घटना की पुष्टि की है.

यह वारदात ऐसे समय अंजाम दी गई, जबकि नक्सलियों ने बुधवार को बिहार और झारखंड बंद का आह्वान कर रखा है.

 

स्रोत : जागरण-याहू इण्डिया

नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर बुंदू क्षेत्र में डीएसपी प्रमोद कुमार सिन्हा और दो कांस्टेबल की हत्या कर दी।