भारत झेल रहा है !!
राष्ट्र विभिन्न प्रकार के आतंक से त्रस्त है. वामपंथी विचारधारा से प्रभावित नक्सली आतंकवाद भी उनमें से एक है. राष्ट्र की सम्पत्ति को नुकसान पहूँचाते ये लाल आतंकी लगतार भारतीयों की जाने ले रहे है....

छत्तीसगढ़ राज्य के दंतेवाड़ा में रविवार को एक हमले में भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं की माओवादियों द्वारा हत्या कर दी गई है। बीबीसी के अनुसार माओवादियों ने स्थानीय लोगों से कहा है कि वे चुनाव की प्रक्रिया में हिस्सा न लें।   माओवादियों ने चुनावों का बहिष्कार करते हुए कुछ जगहों पर पर्चे बाँटकर चेतावनी दी है कि अगर लोगों ने मतदान किया तो हाथ काट लिए जाएंगे।

इस इलाके में कई स्थानों पर बारूदी सुरंगें बिछी होने की आशंका रहती है। ऐसे में सड़क के रास्ते भीतरी इलाकों में जाकर प्रचार का काम करना और वोट माँगना आसान नहीं रह जाता है।

झारखंड में नक्सली इन दिनों 12 वर्ष उम्र तक के बच्चों को हथियारों का प्रशिक्षण देकर सरकार और सुरक्षा बलों के खिलाफ उतार रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीएलए सदस्यों को धनबाद और गिरीडीह जिले के जंगलों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहाँ बच्चों को सुरक्षा बलों की गतिविधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।

बच्चों से ऐसा घृणित कार्य अब तक जैहादी ही करवाते रहे है, अब वामपंथी आतंकी भी इसी राह पर चल नीकले है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दक्षिण में स्थित कोंगुपेल्ली गांव के घने जंगल में सोमवार को नक्सलियों ने गश्त लगा रहे सीआरपीएफ दल को निशाना बनाकर बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया और अंधाधुंध गोलियां चलाईं.

 

सीआरपीएफ के 12 जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गए, जबकि छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर गांव में नक्सलियों  ने घात लगाकर उस समय बारूदी सुरंग विस्फोट किया जब अर्धसैनिक जवानों का दस्ता उस रास्ते से गुजर रहा था.

धमाके में जीप के परखच्चे उड़ गए और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक अधिकारी सहित ड्राइवर, एक सब इंस्पेक्टर और चार सिपाही शहीद हो गए.

प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के उग्रवादी पंजाब नेशनल बैंक लूटने के इरादे से शहर की तरफ जा रहे थे और पुलिस ने उन्हें गया जिले में इमामगंज प्रखंड के रानीगंज इलाके़ में रोका. इसके बाद हुई मुठभेड़ में नौ लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में छह पुलिसकर्मी, दो नक्सली और एक अन्य व्यक्ति शामिल है. नक्सली पुलिस बल की पांच स्वचालित रायफलें भी लूट ले गए.

इससे पहले नक्सली झारखंड के कई इलाक़ों में हमला कर चुके हैं और बिहार में भी काफ़ी सक्रिय रहे हैं.

उड़ीसा के मलकानगिरि जिले में नक्सलियों के बारूदी सुरंग हमले में राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों सहित 17 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

पहले 20 पुलिसकर्मियों के मारे जाने की सूचना दी गई थी, लेकिन बाद में इसकी पुष्टि हुई कि वाहन में 17 पुलिसकर्मी सवार थे।

बिहार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नक्सलियों ने गुरुवार देर रात दो रेल मार्गों पर बम विस्फोट कर रेल पटरियां उड़ा दीं और ब्लॉक विकास अधिकारी के दफ्तर के एक हिस्से को उड़ा दिया। जिनसे यातायात बाधित हो गया।

झारखंड के पूर्व मंत्री और जद-यू के वर्तमान विधायक रमेश सिंह मुंडा और तीन अन्य की जिले के बंहातू गांव के निकट बुंडू में संदिग्ध नक्सलियों ने बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी।

53 वर्षीय मुंडा राज्य के तमार विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

बिहार के छपरा-सोनपुर रेल खंड के अवतारनगर रेलवे स्टेशन के नजदीक बुधवार सुबह लगभग 6.30 बजे नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ा दी, जबकि डाउन रेल पटरी से एक बम बरामद किया गया.

पूर्व-मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक ए.के. चंद्रा ने इस घटना की पुष्टि की है.

यह वारदात ऐसे समय अंजाम दी गई, जबकि नक्सलियों ने बुधवार को बिहार और झारखंड बंद का आह्वान कर रखा है.

 

स्रोत : जागरण-याहू इण्डिया

नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर बुंदू क्षेत्र में डीएसपी प्रमोद कुमार सिन्हा और दो कांस्टेबल की हत्या कर दी।

माओवादियों के हमले में नक्सल निरोधी ग्रेहाउंड फोर्स के 36 जवानों के आंध्रप्रदेश-उड़ीसा सीमा पर एक जलाशय में डूब जाने की आशंका है।

माओवादी उग्रवादियों ने 22 जून की रात वशिष्टनगर थाना क्षेत्र के झगरतरी, दंतार, लेढ़ो और जुठा गांव में कमकर उत्पात मचाया। जहां दो लोगो की गला रेतकर हत्या कर दी, वहीं दंतार गांव की जैन धर्मशाला और उत्क्रमित उच्च विद्यालय दंतार को डायनामाइट लगाकर उड़ा डाला।

 

(स्रोत: हिन्दुस्तान दैनिक)

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सलियों ने एक सरपंच की गोली मार कर हत्या कर दी है। जिले के एसपी विनोद कुमार चौबे ने शनिवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को मोहला थाना के अंतर्गत मोहभट्ठा ग्राम पंचायत के सरपंच मंगिया राम हुर्रा की नक्सलियों ने हत्या कर दी।

नक्सलियों ने जनता द्वारा निर्वाचित सरपंच की हत्या करके अपनी लोकतंत्र विरोधी अराजक और हिंसक मानसिकता का परिचय दिया है।

झारखंड के गुमला जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार को विस्फोट से रेल पटरी को उड़ा दिया, जिससे मालगाड़ी सेवा बाधित हुई है। पुलिस के अनुसार, गुमला जिले के पोकला जंगल के नजदीक तड़के नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।


छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा बिजली की आपूर्ति करने वाले टावरों को उड़ा दिए जने के बाद अशांत बस्तर क्षेत्र के करीब 1500 गांवों की बत्ती गुल हो गई है। बस्तर क्षेत्र के चार जिलों दंतेवाड़ा, बीजपुर, बस्तर और नारायणपुर में स्थित इन गांवों की बिजली आपूर्ति को रोकने के लिए नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के जंगलों में स्थित बिजली के टावर को नुकसान पहुंचाया।

पश्चिम बंगाल के नन्दीग्राम में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ताओं ने एक रैली में 28 वर्षीय महिला को कथित रूप से निर्वस्त्र कर दिया था। महिला की जांच करने वाले चिकित्सक ने भी उसके साथ यौन दुर्व्‍यवहार किए जाने की पुष्टि की है।