भारत झेल रहा है !!
राष्ट्र विभिन्न प्रकार के आतंक से त्रस्त है. वामपंथी विचारधारा से प्रभावित नक्सली आतंकवाद भी उनमें से एक है. राष्ट्र की सम्पत्ति को नुकसान पहूँचाते ये लाल आतंकी लगतार भारतीयों की जाने ले रहे है....

माओवादियों के हमले में नक्सल निरोधी ग्रेहाउंड फोर्स के 36 जवानों के आंध्रप्रदेश-उड़ीसा सीमा पर एक जलाशय में डूब जाने की आशंका है।

माओवादी उग्रवादियों ने 22 जून की रात वशिष्टनगर थाना क्षेत्र के झगरतरी, दंतार, लेढ़ो और जुठा गांव में कमकर उत्पात मचाया। जहां दो लोगो की गला रेतकर हत्या कर दी, वहीं दंतार गांव की जैन धर्मशाला और उत्क्रमित उच्च विद्यालय दंतार को डायनामाइट लगाकर उड़ा डाला।

 

(स्रोत: हिन्दुस्तान दैनिक)

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सलियों ने एक सरपंच की गोली मार कर हत्या कर दी है। जिले के एसपी विनोद कुमार चौबे ने शनिवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को मोहला थाना के अंतर्गत मोहभट्ठा ग्राम पंचायत के सरपंच मंगिया राम हुर्रा की नक्सलियों ने हत्या कर दी।

नक्सलियों ने जनता द्वारा निर्वाचित सरपंच की हत्या करके अपनी लोकतंत्र विरोधी अराजक और हिंसक मानसिकता का परिचय दिया है।

झारखंड के गुमला जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार को विस्फोट से रेल पटरी को उड़ा दिया, जिससे मालगाड़ी सेवा बाधित हुई है। पुलिस के अनुसार, गुमला जिले के पोकला जंगल के नजदीक तड़के नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।


छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा बिजली की आपूर्ति करने वाले टावरों को उड़ा दिए जने के बाद अशांत बस्तर क्षेत्र के करीब 1500 गांवों की बत्ती गुल हो गई है। बस्तर क्षेत्र के चार जिलों दंतेवाड़ा, बीजपुर, बस्तर और नारायणपुर में स्थित इन गांवों की बिजली आपूर्ति को रोकने के लिए नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के जंगलों में स्थित बिजली के टावर को नुकसान पहुंचाया।